आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर झारखंड बिहार सीमा पर अवस्थित मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अवैध अंग्रेजी शराब लोड वाहन मेघातरी चेक पोस्ट से होकर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाला है। सूचना पर चेक पोस्ट पर कार्यरत पुलिस पदाधिकारी, बलों के अतिरिक्त थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम की ओर से मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेंकिग की जाने लगी। इसी क्रम में एक संदिग्ध स्कोडा वाहन को रोका गया। तलाशी करने पर विभिन्न ब्रांड का कुल 809 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके पर चालक राजू प्रसाद (पिता स्व प्रेमचंद प्रसाद, साकिन लोअर चुटिया, थाना नामकुम) संतोषजनक कागजात या लाईसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन एवं बरामद शराब को जब्त किया गया। इस संबंध में कोडरमा थाना में अवैध शराब तस्करी से संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।