पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण पर सख्ती तेज कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गालूडीह थाना क्षेत्र के गुढ़ाझोर और काशपानी इलाकों में अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण स्थलों पर बड़ी कार्रवाई की।अभियान का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत ने किया। छापेमारी के दौरान टीम ने कुल पांच अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर लगभग 1150 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया और 57 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई। अधिकारियों ने बताया कि भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, जिला पुलिस बल और गृह रक्षक दल के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल थे।