रायगढ़ : नाबालिग से मारपीट का वीडियो वायरल, दो आरोपित गिरफ्तार

बुधवार को थाना कोतवाली में पीड़ित बालक के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके बेटे के साथ प्रकाश नेताम और उसका भाई दीपक नेताम ने मारपीट की, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और बाद में धमकाया भी। पिता ने बताया कि घटना में उसके बेटे को चोटें आई हैं और वीडियो वायरल कर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण और पूछताछ में दोनों आरोपितों — प्रकाश नेताम पिता गणेश राम नेताम (25 वर्ष) एवं दीपक सिंह नेताम पिता गणेश राम नेताम (32 वर्ष), निवासी राजीव नगर गली नंबर 01 रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने नाबालिग से मारपीट कर चोट पहुंचाई तथा घटना का वीडियो बनाकर कुछ न्यूज चैनल वालों को भेजा था।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, रस्सी और बेल्ट को जब्त किया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई के उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।