भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात

वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा के मंडल अर्जुनगंज के बूथ संख्या 313 पर नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना तथा “स्वदेशी का संकल्प” दिलाया।

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2025 को भारत रत्न ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशभर में होने वाली ‘Run For Unity’ में शामिल होने के साथ ही आगामी 7 नवंबर 2025 को ‘वन्देमातरम्’ के 150वें वर्ष के उत्सव में प्रवेश होने पर समस्त देशवासियों को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वन्देमातरम् हम सभी को मां भारती के वात्सल्य का अनुभव कराता है। आइये, हम सभी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर देश के गौरव व सम्मान को उत्कृष्ट बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।