यह आयोजन पांच नवंबर तक जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) धुर्वा में होगा।
इस अवसर पर सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उपस्थित हुई। उन्होंने मौके पर मसीहियों को प्रोत्साहित किया और आगामी चार और पांच नवंबर को होने वाले आशीर्वाद महोत्सव के लिए अग्रिम बधाई दी।
सांसद ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। सभा का संचालन मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने किया। सभा में उड़ीसा सहित झारखंड के संथाल परगना और 24 जिलों से पास्टर और लीडर शामिल हुए। इसमें मुख्य वक्ता प्रेसिम पीटर बैंगलोर, ने बाइबल के प्रभावशाली संदेशों से लोगों को उत्साहित किया और उपस्थित सैकड़ों लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की।
सभा को सफल बनाने में पास्टर मनोज आइंद, सुशील टुडू, ग्लोरियस सुवर्णो, कमल महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।