मेट्रो रेल परियोजना से मैनचेस्टर ऑफ़ ईस्ट की अर्थव्यवस्था को मिली संजीवनी : सुशील कुमार

काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) द्वारा आयोजित वार्षिक लेदर मेले का आज शुभारम्भ किया गया। लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी ने मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लेदर स्वदेशी मेला 2025 के आधिकारिक प्रायोजन हेतु यूपीएमआरसी को प्रशस्ति पत्र और शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

मेले में स्थापित उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल को राज्य की विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी से सजाया गया है। स्टॉल पर बिक्री के लिए आकर्षक सॉवेनिर आइटम्स, विशेष रूप से लेदर से निर्मित कीचैन, आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसके अतिरिक्त, कानपुर मेट्रो की टॉय ट्रेन भी लोगों द्वारा खूब सराही जा रही है।