सीएनआई यूथ मूवमेंट के 71वें कैंप में शामिल हुए विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने युवाओं से कहा कि यदि वे अपने जीवन में बाइबिल की शिक्षा को आत्मसात करेंगे, तो उनका जीवन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन की उन्नति से ही व्यक्ति पारिवारिक, सामाजिक और अन्य सभी क्षेत्रों में विकास कर सकता है।

इस अवसर पर युवा निर्देशक पादरी पतरस हुनि पूर्ति, युवा सभा नेत्री प्रतिभा रोबा, धीरज देमता, आशीष गुड़िया, झामुमो तोरपा प्रखंड सचिव जेम्स आइंद, अरमान तोपनो, जोन्सन आइंद एवं प्रदीप महतो सहित कई युवा उपस्थित थे।