(जेएसएलपीएस )अंतर्गत पलाश दीदी कैफे का उद्घाटन किया। उन्होंने जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा से कैंटीन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कैंटीन में तैयार किये गये भोजन का स्वाद भी लिया।
उपायुक्त ने कहा कि इस कैंटीन के शुरू हो जाने से आमजनों और मरीज़ों को उचित मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सकेगा। यह कैफे ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने और महिलाओं के आत्म निर्भरता के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिले में पूर्णरूप से क्रियाशील यह पहला दीदी कैफे है।
एसएचजी दीदियों के द्वारा रागी, मड़वा के माध्यम से पारंपरिक भोजन तैयार किया जा रहा है, जो सेहत के लिये भी लाभदायक है। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न माध्यमों से दीदियों को प्रोत्साहन करने की दिशा में विभिन्न कार्य किया जा रहा है।
जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा ने बताया कि यह दीदी कैफे सुबह 7 से शाम 7 बजे तक संचालित किया जायेगा। इसमें दोपहर के खाने में दाल-चावल और सब्जी 50 रूपये, रोटी सब्जी-भुजिया सलाद भी 50 रूपये, मछली करी और चावल 80 रूपये, अंडा करी और चावल 60 रुपये के अलावे विभिन्न प्रकार के सुबह का नास्ता और शाम का स्नैक्स भी उपलब्ध रहेगा।
मौके पर एमएमसीएच के अधीक्षक डा. अजय कुमार, पीएम प्रकाश दयाल एवं राजेश गुप्ता, डीएफएम इमरान अहमद, नवल किशोर राजू, अख्तर अंसारी, बीपीएम पिंकी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।