अवैध संबंध के विवाद में युवक की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध हत्या का मुख्य कारण पाया गया है। मृतक कोपेया धान का संबंध आरोपितों में से एक की पत्नी से था, जिससे नाराज होकर दोनों भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, तीनों के बारी और खलिहान एक ही स्थान पर थे। शनिवार को धान की कटाई के दौरान मंगरा और चामा ने मौके पर पहुंचकर दौली से वार कर कोपेया की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।