बिहार में एनडीए पहले से अधिक सीटें लेकर आएगी सत्ता में : रणधीर

गठबंधन के घटक दलों में जल्द ही सामंजस्य हो जायेगा। उन्‍होंने कहा कि जो पार्टी जहां मजबूत होगी, वह वहां से चुनाव लड़ेगी। हर घर में एक नौकरी देने के बिहार विपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव की घोषणा को हवा-हवाई बताते हुए रंधीर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद नौवीं पास हैं। वे एक मुख्यमंत्री का बेटा हैंं। इधर घाटशिला उपचुनाव को लेकर रंधीर सिंह ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। इस बार बेहतर प्रत्याशी एनडीए देगी।