कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा शामिल हुए।
फाइनल मुकाबला नाईट बुलेट एफसी और रातांगोए एफसी के बीच खेला गया, जिसमें नाईट बुलेट एफसी ने कड़े संघर्ष में 1-0 गोल से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत मंत्री दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर की।
समापन समारोह में मंत्री बिरुवा ने विजेता टीम नाईट बुलेट एफसी को 30 हजार रुपए नगद राशि और एक खस्सी, उपविजेता रातांगोए एफसी को 20 हजार रुपए एवं एक खस्सी, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त निखिल एफसी को 15 हजार रुपए तथा खस्सी पुरस्कार के रूप में दिया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड के युवाओं में अपार प्रतिभा है और राज्य सरकार खिलाड़ियों के मान-सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहकर मेहनत और लगन से खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की।
कार्यक्रम में जयसिंह हेस्सा, हरिलाल करजी, सोमनाथ कुकंल, बिनोद गोप, शशि मुंडा, रामचंद्र चौधरी, सोना खंडाईत, नज़ीर देवगम, कमिटी अध्यक्ष निरंजन खंडाईत, मदन दास सहित समिति के अन्य सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे।