जींद में शराब ठेका लूटने के तीनों आरोपित गिरफ्तार

जींद, 16 अक्टूबर । हरियाणा के जींद जिले के गांव बेलरखां में 14 अक्टूबर को शराब ठेके पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए सीआईए स्टाफ ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान बलिंद्र उर्फ बिंद्र, अमित और रवि के रूप में हुई है।

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने गुरूवार को बताया कि सूचना मिली थी कि बेलरखां में ठेका शराब पर हुई लूट के आरोपी गांव के पास बने जंगल में है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख कर आरोपितों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने आरोपितों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। आरोपितों के खिलाफ पहले भी लड़ाइ, झगड़े, आगजनी और चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है।

उन्हाेंने कहा कि गांव डाहोला निवासी प्रदीप से शिकायत मिलने पर पुलिस ने बलिंद्र को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। शिकायतकर्ता प्रदीप ने शिकायत देकर बताया था कि वह बेलरखां में शराब ठेके पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत है। 14 अक्टूबर शाम को जब वह ठेके पर बैठा था, तभी तीन युवक आए। उनमें से बेलरखां निवासी बलिंद्र भी था। जिसको वह जानता है। उन्होंने उससे पानी मांगा। उसने गेट खोल दिया। गेट खोलने के बाद वह तीनों अंदर आ गए। बलिंद्र ने देशी पिस्तौल निकाल कर कहा कि जितने पैसे गल्ले में है निकाल कर दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। एक युवक ने गल्ले से करीब छह हजार रुपये निकाल लिए। फिर दूसरे युवक ने रैक पर लगी अंग्रेजी शराब की दो बोतल उठा ली।