घटना तामुकपाल हाईवे की है, जहां गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर ने साइकिल और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तामुकपाल निवासी बालक मुंडा (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार किशोर भकत (42) और उनकी पत्नी मौसमी पाल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रेलर ( जेएच 24एन 0674) का चालक भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों डॉ. आर.एन. सोरेन और डॉ. मीरा मुर्मू ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह करीब 11 बजे हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पुलिया की मरम्मत और सड़क की संरचना पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, वे जाम नहीं हटाएंगे। उनका आरोप है कि वन-वे व्यवस्था और क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
सूचना पाकर घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह और सीओ निशांत अंबर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों ने कई घंटे तक समझाने के बाद अंततः जाम हटवाया। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और सड़क को दोतरफा करने की मांग रखी।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। फिलहाल पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।