पुलिस शहीदी दिवस पर थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जनसेवी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज में पुलिस शहीदों के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति हमें कर्तव्य, अनुशासन और देशसेवा की प्रेरणा देती है।

इस अवसर पर सभी थानों के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।