पानीपत में फैक्टरी चौकीदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पानीपत, 5 अक्टूबर । पानीपत सीआईए वन पुलिस टीम ने काबड़ी रोड पर फैक्टरी में चौकीदार की ईट मारकर की गई हत्या की वारदात को सुलझाकर आरोपी को अर्जुन नगर से काबू किया है। आरोपी की पहचान गांव पारदुल्ला हरदोई यूपी हाल गंगाराम कॉलोनी निवासी सूरज उर्फ संजय के रूप में हुई है। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सूरज उर्फ संजय ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काबड़ी रोड कुलदीप नगर स्थित एआर फैक्टरी के सामने वाली फैक्टरी में काम करता है।

एआर फैक्टरी का चौकीदार रामकिशन और वह कई बार एक साथ बैठकर शराब पीते थे। शराब पीने के दौरान रामकिशन उसे गाली गलौच करता रहता था। वह रामकिशन से इसकी रंजिश रखने लगा और सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में था। 2 अक्तूबर की रात वह फैक्टरी की दिवार फांदकर अंदर घुसा। रामकिशन गेट के साथ बने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। उसने गेट के पास से एक ईट उठाई और रामकिशन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। रामकिशन की हत्या कर वह अपने कमरे पर जाकर खून से सने कपड़े बदलकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे वारदात के समय पहने खून से सने कपड़े बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में प्रयुक्त ईंट पहले ही मौके से बरामद की जा चुकी है।