शहर में लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत को लेकर शुक्रवार सुबह लोगों का गुस्सा
फूट पड़ा। स्थानीय लोग नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील लंबू के नेतृत्व में जन
स्वास्थ्य विभाग के बाहर एकजुट हुए और बुस्टिंग स्टेशन पर ताला लगा कर जोरदार रोष प्रदर्शन
किया।
लोगों
ने विभागीय अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और जल आपूर्ति व्यवस्था को जल्द
दुरुस्त करने की मांग की। सुनील लंबू ने बताया कि बीते कई दिनों से अशोक नगर व शास्त्री
नगर के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। यदि कहीं
पानी आ भी रहा है तो वह दूषित है, जो पीने लायक नहीं है। स्थिति यह है कि लोगों को
रोजाना पीने का पानी तक खरीदना पड़ रहा है। शिकायतें करने के बावजूद विभाग की ओर से
कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सुनील लंबू ने आरोप लगाया कि विभाग के जेई लोगों के फोन
भी नहीं उठाते, जिससे लोगों में रोष है। इस पर एसडीओ बलराज मोर ने उन्हें
आश्वासन दिया तो लोगों ने ताला खोला।