पत्र सूचना कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने ली ईमानदारी की शपथ

मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने बताया कि भारत में सभी केंद्रीय कार्यालयों में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में देशव्यापी अभियान चल रहा है। वाराणसी के पत्र सूचना कार्यालय के कर्मचारी भी हिस्सा बने हैं। इस अवसर पर आअधिकारी भारत भूषण तिवारी ने शपथ लेने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।