बिल्डिंग का नवीनीकरण करके कृषि महाविद्यालय के विस्तार खंड के रूप में तैयार किया
गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस दो मंजिलें भवन का विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. बीआर कम्बोज ने उद्घाटन किया।
कुलपति प्रो. कम्बोज ने शनिवार काे बताया की इस दो मंजिलें भवन में एमबीए के अलावा पौध
प्रजनन एवं आनुवंशिकी विभाग के चारा अनुभाग तथा औषधीय सुगंधित एवं क्षमतावान अनुभाग
के कार्यालय स्थित हैं। उपरोक्त विभागों के
सभी कार्यालयों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
करवाई गई हैं जिसमें लेक्चर हॉल में बड़े साइज की एलईडी और वातानुकूलित की सुविधा भी
उपलब्ध है। विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों के लिए लैब में भी नवीनतम तकनीकों के समुचित
प्रबंध किए गए हैं ताकि नए शोध कार्यों को गति प्रदान की जा सके। इस बिल्डिंग में ग्राउंड
फ्लोर पर स्थित एचओडी रूम, फैकल्टी रूम, लेक्चर हॉल, सेमिनार हॉल, कंप्यूटर रूम, कमेटी
रूम, गर्ल्स कॉमन रूम तथा प्रथम तल पर एचओडी रूम, फैकल्टी रूम, मोडयूलर लैब फॉर मैप
सेक्शन व लैब फॉर फोरेज सेक्शन सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं। इस अवसर पर कुलसचिव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी,
विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।