राकेश मौर्या की नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ता में खुशी है। इस अवसर पर राजीव भवन में कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर मिठाई खिलाकर बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया। श्री मौर्या ने इस सम्मानजनक जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, अंबिका मरकाम, पूर्व महापौर विजय देवांगन सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया।
अपने वक्तव्य में राकेश मौर्या ने कहा कि, “साय सरकार पूरी तरह युवा विरोधी है। प्रदेश में युवाओं के हाथों में रोजगार नहीं है और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जा रहा है, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ निरंतर संघर्षरत रहेगी।
इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला सचिव विक्रांत पवार, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, सेवादल अध्यक्ष होरीलाल साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।