सूक्ष्म जांच में पता चला कि वह गैनोडर्मा (Ganoderma) प्रजाति का ब्रैकेट कवक जिसे सामान्यतः शेल्फ मशरूम (Shelf Mushroom) कहा जाता है
फारेस्ट गार्ड संजय नामदेव ने कहा पहली नज़र में ऐसा लगा मानो कोई जीव मुझे देख रहा हो, पर पास जाकर समझ आया कि यह प्रकृति की अनोखी कलाकारी है। यह दृश्य न केवल जंगल की जैव विविधता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि प्रकृति अपने हर रूप में कितनी रहस्यमयी और सुंदर है।