सूरजपुर : शासकीय प्राथमिक शाला उरांवपारा मदनेश्वरपुर में हुआ सामाजिक अंकेक्षण, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

अंकेक्षण के दौरान शासन द्वारा निर्धारित 20 बिंदुओं के आधार पर विद्यालय की समग्र कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। मिड-डे-मील, पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्वच्छता, अधोसंरचना और शिक्षण गुणवत्ता जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की गई।

अंकेक्षण के प्रति ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। उपस्थित अभिभावक, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष की झलक दिखाई दी।

प्रधान पाठक संजय साहू ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण की यह प्रक्रिया विद्यालय की जवाबदेही को मजबूत करती है और समुदाय तथा विद्यालय के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती है। इसका उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जनसहभागिता को बढ़ाना है।

वर्ष 2025 में आयोजित इस अंकेक्षण का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं, संसाधनों और सुविधाओं का सदुपयोग हो तथा विद्यार्थियों को इनका वास्तविक लाभ मिल सके।

अंकेक्षण कार्यक्रम में जनपद सदस्य संध्या रजवाड़े, सरपंच ललिता सिंह, नोडल अधिकारी राम प्रताप साहू, समिति सदस्य रामरतन, बृजाराम, गेंदलाल, पम्पा एक्का, कृस्टिना लकड़ा, राजलाल, शिवप्रसाद साहू, शिक्षक रामकृपाल साहू, शोभारनी किसपोट्टा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।