एएसपी एसटीएफ अब्दुल कादिर ने बताया कि एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड से बरेली सहित उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में अफीम की सप्लाई की जा रही है। इस पर उनके पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार रात विजय द्वार से आगे बरेली जंक्शन रोड पर घेराबंदी की और 6 अंतरराज्यीय अफीम तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान तेजराम निवासी अजोध्या मजरा देवकोला, अंकित सिंह निवासी मनौना, शेर सिंह निवासी बिलोरी (तीनों थाना आंवला, बरेली), चंदन यादव निवासी नगवां (जनपद चतरा, झारखंड), मंटू कुमार निवासी हजारीबाग (झारखंड) और राजकुमार उर्फ देवांश वर्मा निवासी करेली (बरेली) के रूप में हुई हैं।
आराेपित तस्कराें के कब्जे से 4.131 किलोग्राम अवैध अफीम, दो कारें (आई टेन और मारुति फ्रॉन्क्स), छह मोबाइल फोन और 4,340 रुपये नकद भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आराेपित तस्कराें ने बताया कि वे झारखंड के रांची निवासी सुदेश यादव से अफीम मंगवाते थे। वहीं से चंदन और मंटू माल लेकर बरेली आते थे। बरेली को केंद्र बनाकर यहां तेजराम और शेर सिंह दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब आदि अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे। सभी के खिलाफ थाना कैण्ट में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।