‘डीएफओ डायरी फॉरेस्ट वॉरियर्स’ 24 अक्टूबर को होगी रिलीज

फिल्म वर्ष 2024 में अल्मोड़ा जनपद के बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में घटी भीषण आग की वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें जंगलों को बचाने के प्रयास में कई वनकर्मी और स्थानीय नागरिक शहीद हो गये थे। यह फिल्म उनके अदम्य साहस, संघर्ष और बलिदान की अमर कहानी को दर्शाती है। फिल्म के लेखक-निर्देशक महेश भट्ट हैं, जबकि निर्माण सज्जू लाल टीआर ने किया है। खास बात यह भी है कि फिल्म का मूल विचार आईएफएस अधिकारी बीजू लाल टीआर का है। क्रिएटिव निर्माता आयुष्मान भट्ट, कैमरा मनोज सती और संतोष पाल, सम्पादन आयुष्मान और आलोक सिंह, तथा संगीत अमित वी कपूर, विनय कोचर और मन चौहान ने दिया है। गीतों को पद्मश्री कैलाश खेर और बीजू लाल ने स्वर दिया है।

फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग नैनीताल, भवाली, मुक्तेश्वर, पंगोट और रामगढ़ की मनमोहक वादियों में की गयी है। हिमालय की गोद में बसे इन स्थानों की प्राकृतिक सुंदरता को कैमरे ने सजीव कर दिया है। फिल्म में श्री बीजू लाल, नीलम वर्मा, देवेंद्र बिष्ट, हर्षिता कोहली, राजेश आर्य, देवेंद्र रावत, शंभु दत्त साहिल, पवन कुमार, मनोज साह ‘टोनी’, मुकेश धस्माना, प्रदीप मिश्रा और सईद प्रमुख भूमिकाओं में हैं।