इसके अलावा सीआईए स्टाफ कालांवाली ने जसविंदर सिंह उर्फ गग्गू पुत्र मक्खन सिंह निवासी दादू को बस अड्डा गांव दादू से काबू किया है। प्रभारी सीआईएकालांवाली सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के दौरान बस अड्डा गांव दादू पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे। इसी दौरान गांव की तरफ से एक एक शख्स पैदल पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर वापस मुडक़र जाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ गग्गू के पास से करीब सात ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
उधर, पुलिस ने सिरसा में वांछित नशा सप्लायर आरोपी जयसिंह वासी अग्रोहा जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। इस अभियोग में 40.30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने कुछ हेरोइन आरोपी नरेश वासी खाबड़ा जिला फतेहाबाद को बेची थी। आरोपी को अब अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।