बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा जनपद की तहसील भटवाड़ी के धराली एवं आस–पास के क्षेत्रों में 5 अगस्त 2025 को घटित हुई प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि एवं विभिन्न प्रकार की परिसम्पत्तियों को हुई क्षति के संबंध में 03 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति में सचिव राजस्व डॉ. एस एन पाण्डेय (अध्यक्ष), मुख्य कार्याधिकारी यूकाडा डॉ.आशीष चौहान एवं अपर सचिव हिमांशु खुराना शामिल थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत कर दी है।
समिति ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, उनकी आजीविका को सुदृढ एवं स्थिर बनाये आदि के उद्देश से समस्त पहलुओं का परीक्षण प्रभावित व्यक्तियों, जनप्रतिनियों तथा जिला प्रशासन आदि से विचार-विमर्श के उपरान्त संस्तुति उपलब्ध कराये जाने हेतु गठित की गई थी।
समिति ने धराली हर्षिल आपदा में मृतक,लापता व घायल व्यक्तियों के परिवारजनों के लिए राहत राशि के वितरण, क्षतिग्रस्त संपत्तियों , पशुधन क्षति, कृषि भूमि को हुए नुकसान,आजीविका सहायता उपलब्ध कराने के साथ–साथ दीर्घकालिक पुनर्वास योजना एवं पुनर्निर्माण ढांचा से संबंधित सिफारिश प्रस्तुत की है।
वहीं मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से समिति द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के संबंध में बिंदुवार चर्चा की गई तथा उक्त के संदर्भ में पुनर्स्थापना और आजीविका संवर्द्धन के लिए अन्य उपयोगी सुझाव भी मांगे हैं।
बैठक में डीएफओ डीपी बलूनी, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, डीडीएमओ शार्दुल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।