पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के वाराणसी के अभियंताओं पर कड़ाई का हुआ असर

इससे पहले प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने दो टूक कहा कि वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर विद्युत कटौती की समस्या प्रतिदिन बनी हुई है। विद्युत कटौती की अब आगे से चर्चा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए मुख्य अभियंता जिम्मेदार होंगे और उनके सहायक अभियंताओं को भी अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए हम काम करें।