बलरामपुर : इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़े से पत्नी की बेरहमी से हत्या, आरोपित जेल दाख‍िल

जानकारी के अनुसार, अशोक कोरवा (33 वर्ष) निवासी ग्राम गम्हरिया, चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज, बीते शनिवार की रात अपनी पत्नी तेतरी बाई और चार बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार चाचा के घर ग्राम महावीरगंज गया हुआ था। बताया गया कि दंपति के एक पुत्र की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज को लेकर पत्नी बार-बार कह रही थी। इसी बात पर पति अशोक कोरवा नाराज हो गया।

गुस्से में आकर आरोपित ने शाम करीब 7:30 बजे कमरे में पत्नी और बच्चों को बंद कर दिया और कमरे में रखे फावड़े से तेतरी बाई के सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लगातार वार करने लगा।

चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुल पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम और ग्रामीणों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए। तेतरी बाई लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी, जबकि आरोपित अशोक कोरवा खून से सना फावड़ा लेकर बगल में बैठा था।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपित को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 175/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा जब्त कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायलय के पेश किया गया है।