देहरादून, 19 दिसम्बर (हि.स.)। एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने नक्सलवादी क्षेत्र काठीकुंड दुमका झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
एसटीएफ कार्यालय के अनुसार बीती 14 सितम्बर को नंदन सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी ग्राम पगना थाना नंदा नगर घाट द्वारा थाना नन्दानगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात व्यक्तियों ने 9 सितम्बर को उसके साथ बायजूस आनलाइन क्लास में पैसे रिफंड के बहाने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर कुल 6,20000 रुपये की ठगी कर ली।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच करने वाली पुलिस टीम ने पीड़ित से विस्तृत पूछताछ उपरांत संबंधित बैंक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक और साइबर सेल गोपेश्वर से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। पता चला कि पीड़ित के 6 लाख 20 हजार रुपये दुमका झारखंड के दो खाते हमीद मियां निवासी काठीकुंड व हुसैन अंसारी निवासी काठीकुंड व मध्य प्रदेश ग्वालियर के एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं।
इस प्राप्त बैंक डिटेल व सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम दुमका झारखंड आई जहां से संबंधित एच.डी.एफ.सी बैंक व एस.बी.आई बैंक दुमका झारखंड से उन एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई जहां से 9 सितम्बर को पीड़ित के पैसे निकाले गये। इसके उपरांत पुलिस टीम ने थाना काठीकुंड दुमका झारखण्ड पुलिस की सहायता से पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये आरोपित हमीद पुत्र गफूर मियां निवासी ग्राम बिछिया पहाड़ी थाना काठीकुंड को 14 दिसम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसको 15 दिसम्बर को न्यायालय दुमका के समक्ष 5 दिवस के ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया। बाद ट्रांजिट रिमांड आरोपित हमीद जिसके खाते में पीड़ित के दो लाख दस हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। आरोपित को न्यायालय में न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया।