मेरठ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ तहसील क्षेत्र की अरनावली ग्राम पंचायत के मजरे दिलावरा के लोगों ने ग्राम सभा की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जमीन को कब्जामुक्त कराकर सरकारी योजनाओं के लिए प्रयोग की जाए।
दिलावरा मजरे के लोगों ने मंगलवार को कमिश्नरी पार्क में प्रदर्शन किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी मेरठ सदर को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके कुछ लोगों ने निर्माण किए हुए हैं। एलएमसी खसरा नंबर 87, 88, 89 की लगभग 17 हजार 500 वर्ग गज अर्थात 14 हजार 633 वर्ग मीटर भूमि सरकारी योजनाओं के लिए खाली है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।
उन्होंने ग्राम प्रधान पर भी कब्जा करने वाले लोगों का सहयोग करने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि इस जमीन को तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम विकास की योजना में प्रयोग किया जाए। इसके बाद सरकारी योजनाओं के लिए इस जमीन का प्रयोग किया जा सकता है। इस अवसर पर सुदेश, संगीता, सरोज पाल, मोनी पाल, विमला, शीतल पाल, कविता पाल, नीटू, वीरमती, कमलेश, राजेश्वरी, संजय आदि शामिल रहे।