नशे की शिकार बच्ची को डालसा ने किया धनबाद स्टेशन से रेस्क्यू
धनबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत शुक्रवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 से नशे की शिकार एक 13 वर्षीय बच्ची को पीएलवी अरविन्द कुमार और प्राणनाथ ने रेस्क्यू किया। बच्ची डेंड्राइट ग्लू का नशा कर रही थी। जिससे वो लगभग बेहोसी की अवस्था में चली गई थी।
इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जायेगा जिसके बाद उसे बालिका गृह भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि झालसा के निर्देश पर नशाखोरी में लिप्त बच्चों को पुलिस सीडब्ल्यूसी, चाईल्ड हेल्पलाइन की सहायता से रेस्क्यू कर डॉक्टर की सहायता से उनके नशे की लत को छुड़ाकर उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर वात्सल्य परियोजना पूरे जिले में चलाई जा रही है। इसके तहत इस बच्ची के अलावे अब तक पांच बच्चों को रेस्क्यू कर उसे मुख्य धारा में लाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।