कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने कई जिलों का किया दौरा
रांची, 13 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी ने शुक्रवार को कई जिलों के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों, जिला अध्यक्षों, वरीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रवार परिस्थितियों तथा उम्मीदवारो के संबंध में अवगत हुए। स्क्रीनिंग कमेटी ने चतरा, सिमरिया, रामगढ़, हजारीबाग, मांडू, कोडरमा, बरही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ प्रदेश मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी एवं सत्यनारायण सिंह भी उपस्थित थे।
—————