अनियंत्रित मोटरसाइक‍िल हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की हुई माैत, तीन घायल

अनियंत्रित मोटरसाइक‍िल हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की हुई माैत, तीन घायल

बीजापुर, 14 सितंबर (हि.स.)। जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के पुन्नवाया निवासी सोहनु कुहरामी पिता आयतु उम्र 30 वर्ष, उसकी पत्नी सोनी कुहरामी उम्र 25 वर्ष, मामा लच्छू व बहन फगनी के साथ एक मोटरसाइक‍िल पर सवार होकर दंतेवाड़ा जा रहे थे। इसी बीच जांगला के पास आज शनिवार काे मोटरसाइकि‍ल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी घायलों को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई। वहीं सोहनु, फगनी व लछु को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रि‍फर कर दिया गया है। भैरमगढ़ ब्लाक के स्वास्थ अधिकारी रमेश तिग्गा ने बताया कि सोनी काे गंभीर चोट आई थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अन्य सोहनु, फगनी व लछु को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रि‍फर कर दिया गया है।

—————