बलौदाबाजार : ब्लड डोनेशन कैम्प का हुआ आयोजन, 15 यूनिट रक्त की हुई प्राप्ति

बलौदाबाजार : ब्लड डोनेशन कैम्प का हुआ आयोजन, 15 यूनिट रक्त की हुई प्राप्ति

बलौदाबाजार, 15 सितंबर (हि. स.)। जिला अस्पताल में आज रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन जिला रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शहर के नागरिक जनों ने अपना रक्तदान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को किया। इस पूरे कैंप में 15 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया की 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने इस नेक कार्य हेतु रक्त दान करने वालों की सराहना की है जिससे समाज मे रक्तदान हेतु सकारात्मक माहौल बनेगा। शिविर में अंशुल सिंग, राकेश कुमार पैकरा,चेतन साहू ने आवश्यक सहयोग किया।

—————