फरसगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की हुई माैत

फरसगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की हुई माैत

कोंडागांव, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बनगांव निवासी युवक शुक्रवार देर रात 11 बजे फरसगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सड़क पार करने के दौरान ट्रक से टकरा गया। इस घटना में युवक कान्तु बघेल 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्घटना की सूचना पर पुलिस के साथ परिजन भी आ पहुंचे। देर रात शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। आज शनिवार काे युवक के शव का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया है।

फरसगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनगांव निवासी कान्तु बघेल 35 वर्ष का मानसिक स्थिति ठीक नही होने के कारण परिजनों ने उसे फरसगांव के जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे, जहां रात करीब 11 बजे के लगभग परिजनों के सोने के बाद युवक अपने बिस्तर से उठकर सड़क पर आ पहुंचा, डिवाइडर को पार करते हुए सड़क को पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दाैरान रायपुर की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना था कि मृतस्क शादीशुदा होने के साथ ही 2 बच्चों का पिता भी था। मृतक खेती किसानी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नही होने के कारण उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। इस हादसे में युवक की जान चली गई, शनिवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

—————