फतेहाबाद: नाैकरी से हटाने पर युवक ने दुकान से चार लाख की नकदी चुराई

फतेहाबाद: नाैकरी से हटाने पर युवक ने दुकान से चार लाख की नकदी चुराई

फतेहाबाद, 23 सितंबर (हि.स.)। भट्टू मण्डी में एक युवक ने दुकान में घुसकर वहां से चार लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी का आरोप दुकान से हटाए गए एक युवक पर लगा है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में भट्टू मण्डी निवासी सज्जन कुमार ने कहा है कि उसकी भट्टू मण्डी में विशाल सीमेंट स्टोर के नाम से दुकान है। उनके पास गांव सुलीखेड़ा निवासी कालू उर्फ अभिषेक नामक युवक 2-3 महीनों से काम कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने युवक को काम से हटा दिया था।

गत दिवस दोपहर को मौका पाकर वह दुकान में घुस आया और काउंटर की दराज का ताला तोडक़र उसमें रखी करीब 4 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गया है। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जब उसे चोरी का पता चला तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने साेमवार काे आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।