सांस्कृतिक गतिविधियां हमारे आने वाली पीढ़ी की प्रतिभाओं को बढ़ाने में कारगर: वीके सिंह

गाजियाबाद,19 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां हमारे आने वाली पीढ़ी की प्रतिभाओं को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं। श्री सिंह यहां दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सांसद सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रदर्शनी, लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक कथा मंचन, शास्त्रीय नृत्य, नुक्कड़ नाटक, मुशायरा, कविता गायन, रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंत्री ने उपस्थित सभी बच्चों को कार्यक्रम में पहुँचने व प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मैं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों को धन्यवाद का पत्र मानता हूं जिन्होंने इतना अच्छा और सुंदर कार्यक्रम गाजियाबाद में आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को देख डॉ. वीके सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल , परियोजना निदेशक डीआरडीए पी एन दीक्षित , उपायुक्त आजीविका मिशन राम उदरेज यादव , जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव , जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply