बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से

वाराणसी, 19 दिसम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय की जयन्ती पर तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 25 दिसम्बर से मालवीय भवन में किया गया है। बुधवार को ये जानकारी मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी के आयोजक एवं उद्यान विशेषज्ञ इकाई के आचार्य प्रभारी प्रो. आनन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमलें एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह, गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाइज, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमलें रिपलैक्स्ड, इनकवर्ड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किये जायेंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय मुख्यद्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी) बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पंक्षी एवं जल प्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

Leave a Reply