नारायणपुर में नक्सलियों के लगाए गए तीन प्रेशर कुकर आईईडी बरामद

नारायणपुर में नक्सलियों के लगाए गए तीन प्रेशर कुकर आईईडी बरामद

नारायणपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। एंटी नक्सल ऑपरेशन और माड़ बचाओ अभियान को दौरान जवानों ने आज नारायणपुर के कस्तूरमेटा मोहंदी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान तीन आईईडी बरामद किए गए। तीनों आईईडी बमों को प्रेशर कुकर में डालकर जमीन के नीचे छिपाया गया था। सुरक्षा बलों की मदद से बीडीएस टीम के द्वारा उक्त आईईडी बमों को खोजकर डिफ्यूज कर दिया गया।

नारायणपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार‘‘माड़ बचाव’’ अभियान के तहत थाना कोहकामेटा से जिला पुलिस बल, आईटीबीपी एवं बीडीएस के संयुक्त बल की टीम आज मंगलवार सुबह एडीपी ड्यूटी पर ग्राम होकपाड़ की ओर रवाना हुऐ थे। सुरक्षा बलों के द्वारा एडीपी ड्यूटी के दौरान कस्तुरमेटा-मोहंदी एवं आसपास क्षेत्र का सर्चिंग करते जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम होकपाड़ मुख्य मार्ग में बिजली वायर दिखने पर सावधानी पूर्वक सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ने पर सड़क के बीचों-बीच 3 तीन प्रेशर कुकरआईईडी बरामद हुआ। उक्त आईईडी को नक्सलियो के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। उक्त बरामद तीनों प्रेशर कुकर का अनुमानित वजन करीबन 5-5 किग्रा था। सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से आईईडी को बरामद कर नष्टीकरण की कार्यवाही सुरक्षित तरीके से किया गया। उक्त नष्टीकरण की कार्रवाई में जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीडीएस टीम का याेगदान रहा।