फतेहाबाद: बंद पड़े ठेके से हजारों की शराब चोरी
फतेहाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के उपमंडल टोहाना के गांव फतेहपुरी में बंद पड़े शराब ठेके का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की शराब व बीयर चोरी कर ली। इस बारे में ठेका इंचार्ज की सूचना पर गुरुवार को पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में प्रताप नगर भठिंडा निवासी प्रदीप कुमार ने कहा है कि वह फतेहाबाद के गांव चंदड़कलां स्थित शराब ठेके का इंचार्ज है।
इस ठेके पर सेल्जमैन नहीं है जिस कारण ठेका बंद है। गत दिवस शाम को जब वह फतेहपुरी ठेके को चैक करने गया तो देखा कि उसके ताले टूटे हुए थे। जब उसने शटर खोलकर अंदर जांच की तो पता चला कि अज्ञात चोर ठेके से 45 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 कैन बीयर के गायब थे। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।