कलश स्थापना के साथ खूंटी में शारदीय नवरात्र शुरू, माता शैलपुत्री की हुई पूजा-अर्चना

कलश स्थापना के साथ खूंटी में शारदीय नवरात्र शुरू, माता शैलपुत्री की हुई पूजा-अर्चना

खूंटी, 3 अक्टूबर (हि.स.)। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार को कलश स्थापना के साथ ही जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। नवरात्र के पहले दिन शहर के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों और घरों में लोगों द्वारा विधि-विधान से कलश स्थापित कर दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना की गयी और मातारानी से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गयी। कलश स्थापना के साथ ही खूंटी जिले में दुर्गाेत्सव की भी शुरूआत हो गई।

सुबह ध्वनि विस्तारक यंत्रों से गूंज रहे चंडीपाठ और माता रानी के भजनों और घंट, शंख और ढाक की धुन से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। इस बार जिला मुख्यालय में 11 स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है।

इनमें से कर्रा रोड स्थित चौधरी मंडप, मिश्रा टोली स्थित मिश्रा मंडप और मेन रोड स्थित हरि मंदिर में पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना की जाती है।ं नेताजी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, भगत सिंह चौक दुर्गा पूजा समिति, श्रीदुर्गा मंदिर मिश्रा टोली खूंटी, सार्वजनिक पूजा समिति बाजार टांड़, पिपराटोली, अल्बर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड, और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तोरपा रोड खूंटी टोला के भव्य पूजा पंडालों में माता की आराधना शुरू हो गई।

—————