फतेहाबाद : केस वापस न लेने पर जाखल में बदमाशों ने परिवार को धमकाया, की तोडफ़ोड़
फतेहाबाद, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के जाखल कस्बे में कुछ बदमाशों ने एक घर के बाहर जमकर हंगामा किया। इन युवकों ने वहां लगे कैमरों और कार में जमकर तोड़ फोड़ की और उन पर दर्ज केस वापस न लेने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
इस बारे सूचना मिलते ही जाखल पुलिस मौके पर पहुंच गई और रविवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गुरूद्वारा बस्ती जाखल निवासी फकीर चंद ने कहा है कि गत दिवस रात को वह परिवार के साथ घर पर था। रात को अचानक कुछ लडक़े उसके घर के बाहर आकर शोर शराबा करने लगे और उसके घर का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की।
जब वह घर पर लगे कैमरे देखने लगा तो उक्त युवकों ने दोनों कैमरे भी तोड़ दिए। इन युवकों ने घर के बाहर खड़ी उनके रिश्तेदार की कार में भी जमकर तोड़ फोड़ की। जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो बाहर से आवाज आई कि वह लखन को मारने आए है।
लखन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यदि उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे जान से मार देंगे। धमकी देने के बाद उक्त युवक मौके से चले गए।
फकीर चंद ने आरोप लगाया कि प्रदीप उर्फ बांगरू पुत्र इतवारी, मन्ना पुत्र धुलिया राम, विजय पुत्र गांधीराम, आशीष पुत्र बोना, रोहित उर्फ चेता पुत्र पासा राम, डोगर पुत्र अशोक निवासी गुरूद्वारा बस्ती जाखल, सोनू पुत्र राजू, सेठी गोस्वामी निवासी नायक बस्ती जाखल हाथों में लाठी-डंडे व गंडासे लेकर आए थे और तोडफ़ोड़ के बाद उन्हें धमकी देकर चले गए।
इस मामले में जाखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।