पन्‍ना : चोरी  की 51 बाइक बरामद 10 आरोपित गिरफ्तार, 3 फरार

पन्‍ना : चोरी  की 51 बाइक बरामद 10 आरोपित गिरफ्तार, 3 फरार

पन्‍ना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी होने की वारदाते घटित हो रही थी। जिसे एसपी पन्नासांई कृष्णा थोटा ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। जिस पर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की गई 51 बाइकों को बरामद किया है। साथ ही चोरी करने वाले 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

गुरूवार को प्रेस वार्ता मे एसपी पन्ना सांई कृष्णा थोटा ने बताया कि पन्ना जिले के विभिन्न थानों में बाइक चोरी होने संबंधी अपराध दर्ज किए गए थे। मामले में मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पवई से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर उक्त संदेही द्वारा पुलिस अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और कटनी, दमोह तरफ विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिलों को चोरी करना स्वीकार किया गया। पकड़े संदेही व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की गई बाइकों को चोरी करने के बाद मोडिफाई करवा लेते थे।

पुलिस टीम ने सुराग मिलने के बाद कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया और आरोपियों के कब्जे से पन्ना जिले से चोरी होने वाली करीब 30 बाइकों सहित दमोह एवं कटनी जिले से चोरी होने वाली मोटर साइकिलों को भी बरामद किया गया है। पन्ना पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 51 मोटर साइकिल पकड़ी है। इनकी कीमती करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। मामले में 03 अन्य आरोपी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेंन्द्र उर्फ पीके विश्वकर्मा पिता किशुन लाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल खमरिया थाना पवई, उपेन्द्र सिंह बैश पिता रूद्र प्रताप सिंह उम्र 23 साल निवासी रेहुटां थाना पवई, नसीर उर्फ नसीरूद्दीन खान पिता अमीनुद्दीन खान उम्र 34 साल निवासी पवई, असलम पिता स्माईल खान उम्र 20 साल निवासी पवई, राजसिंह उर्फ बिट्टू राजा पिता नरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 21 साल निवासी पवई, रविन्द्र कोरी पिता हल्के कोरी उम्र 32 साल निवासी पवई, मनोज पिता लखन विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी पवई, आशुतोष उर्फ आशू पाठक पिता कमलेश पाठक उम्र 21 साल निवासी कुम्हारी हाल पवई, सोनू गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 21 साल निवासी बोरी थाना शाहनगर, सौरभ विश्वकर्मा पिता विनोद विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी टिकरिया थाना शाहनगर का नाम शामिल हैं। एसपी ने पुलिस टीम को सम्मानित करने का ऐलान किया है।

—————