नसबंदी के बाद महिला की बिगड़ी हालत, मौत होने पर परिजनों ने काटा हंगामा

– चार दिन पहले महिला की डाॅक्टरों ने की थी नसबंदी

हमीरपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। नसबंदी आपरेशन के बाद तीस साल की एक महिला की मौत होने पर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वही सीएमओ ने मंगलवार को इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए है।

मौदहा क्षेत्र के डीहा का डेरा गांव निवासी पूजा (30) पत्नी रामभरोसे को 4 दिन पहले सीएचसी मौदहा में नसबंदी आपरेशन के लिए भर्ती कराई गई थी। अस्पताल में महिला डाॅक्टर ने नसबंदी आपरेशन किया था। नसबंदी आपरेशन के बाद इसकी अचानक हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए जहां डाॅक्टरों ने महिला का इलाज किया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर पूजा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर चले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में आक्रोश गहरा गया।

परिजन पूजा का शव लेकर सीधे सीएचसी पहुंचे और डाॅक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कलिए भेजा। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि नसबंदी आपरेशन में बड़ी लापरवाही बरती गई है। जिसके कारण पूजा को नसबंदी आपरेशन के बाद उल्टी होने लगी। इधर मौदहा कोतवाली प्रभारी चन्द्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि घटना की सूचना अस्पताल से मिली थी जिस पर शव कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है।

महिला की मौत के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

सीएमओ डाॅ0 गीतम सिंह ने मंगलवार को शाम बताया कि मौदहा के सीएचसी में 4 दिन पहले एक महिला की नसबंदी हुई थी। जिसकी बाद में मौत हो गई है। बताया परिजनों की शिकायत पर इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। कमेटी में एक सर्जन और एक ए.सीएमओ को नामित किया गया है। बताया कि इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply