एकता हत्याकांड : जिलाधिकारी आवास में मिली हत्यारोपित जिम ट्रेनर की बाइक
कानपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या में रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपित की बाइक जिलाधिकारी आवास परिसर से बरामद कर लिया। चौंकाने वाली बात है कि वहां पर लगे सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी और चार महींने से बाइक खड़ी रही।
एकता हत्याकांड में बुधवार को चौंकाने वाली बात सामने आई जिससे पुलिस महकमें के साथ ही अन्य विभागों में हलचल मच गयी। हुआ यूं कि हत्यारोपित जिम ट्रेनर विमल कुमार सोनी की बाइक जिलाधिकारी आवास परिसर में खड़ी पायी गयी। बताया गया कि यह बाइक बीते चार महींनो से यहां खड़ी थी। इसकी भनक सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने फौरन बाइक को कब्जे में लिया है। जांच में इस बिन्दु को भी शामिल किया जाएगा। एसीपी ने बताया कि हत्यारोपित की बाइक बरामद हुई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले एकता का अपहरण कर लिया गया था। हाल ही के दिनों में पुलिस ने हत्यारोपित जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ। हत्यारोपित की निशानदेही पर जिलाधिकारी आवास से जुड़े ऑफिसर्स क्लब के अंदर मृतका के शव का कंकाल बरामद किया गया जो जमीन में दफना दिया गया था।
—————