जयपुर डेयरी की सरस घी फ्री होम डिलीवरी स्कीम को उपभोक्ताओं ने लिया हाथों हाथ

जयपुर डेयरी की सरस घी फ्री होम डिलीवरी स्कीम को उपभोक्ताओं ने लिया हाथों हाथ

जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) के द्वारा सरस उपभोक्ताओं तक शादी समारोह एवं अन्य आयोजनों में उपभोक्ताओं के घर तक सरस घी पहुंचाने की

शुरुआत की गई।

प्रथम सरस घी फ्री होम डिलीवरी स्कीम की शुरुआत आरसीडीएफ. प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज तथा जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने डिलीवरी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर की।

जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने बताया कि इस योजना के पहले दिन सरस उपभोक्ताओं में उत्साह दिखा एवं उपभोक्ताओं को इस स्कीम के तहत पहले दिन ही 900 किलो घी की मांग हुई है।

प्रबंध संचालक ने आगे बताया कि शहर के उपभोक्ताओं सरस घी की फ्री होम डिलीवरी की सुविधा लेने हेतु बुकिंग प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 और दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे के मध्य दो पारियों में टेलिफोन नम्बर 0141-2713672 एवं मोबाईल नम्बर 7240463906 पर करा सकतें है। बुकिंग हो जाने पर भुगतान प्राप्त होते ही घी की फ्री होम डिलीवरी कर दी जायेगी।

जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक ने बताया कि आने वाले समय में वेडिंग पैकेज भी तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें उपभोक्ता को घर बैठे सरस के सभी घी, दूध, पनीर, बटर इत्यादि अन्य उत्पाद प्राप्त हो सकेगें।

—————