शहरों में एक और गांवों में दो घंटे में खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने की अधिकारियों के साथ बैठक
चंडीगढ़, 6 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरी क्षेत्रों में एक घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो घंटे के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं।
मंत्री अनिल विज बुधवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मंत्री विज ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ट्रांसफार्मरों की खराबी के चलते लोगों को बिजली संकट की तरफ न धकेलें। प्रदेश में सभी ट्रांसफार्मर का लोड पता करने के लिए कहा गया है। जहां कनेक्शन का लोड अधिक हैं तो वहां नए व अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में पीएम सूर्यघर योजना को लेकर भी समीक्षा की गई है। इस योजना के तहत अब तक एक लाख आवेदन आए हैं। जिन्हें 31 मार्च तक निपटा दिया जाएगा। इसके अलावा सोलर सिस्टम को अपग्रेड करने तथा उपलब्धता को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। विज ने कहा कि शॉट सर्किट से घर में लगी आग तथा डयूटी के दौरान कर्मचारियों की मौत के मामले में मुआवजा पॉलिसी में संशोधन के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में दोनो बिजली कंपनियों को लाइन लॉस 10 प्रतिशत से कम करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग में कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर अभी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसके लिए भी आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
—————