गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवंबर को: पिंजरापोल गौशाला में सजेगी गोवर्धन पर्वत की झांकी

 गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवंबर को: पिंजरापोल गौशाला में सजेगी गोवर्धन पर्वत की झांकी

जयपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। टोंक रोड स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव 9 नवम्बर को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संजोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े गौ पूजन कर गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। श्रद्धालु दिन भर गौ पूजन एवं गौ दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर गाय के गोबर से गोकाष्ठ बनाने की लाइव प्रस्तुति दी जाएगी।

भारतीय नस्ल के गौवंश, जैविक खाद और जैविक उत्पाद, गौ आधारित कृषि, औषधीय पादप, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

श्रद्धालु श्री गिरिराज पर्वत एवं गौ माताओं की परिक्रमा देकर गोपाष्टमी पर पुण्य कमा सकेंगे। साथ ही गौमाता के गोबर से बने उत्पादों को खरीद कर गौ संवद्र्धन अभियान में सहभागी बन सकेंगे। गाय के गौबर की लाख से बनी हुई चूडिय़ां बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

—————