मोहम्मद यूनुस ने कहा- युवा बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास पैदा करें
ढाका, 07 नवंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने आज कहा कि देश के युवाओं खुद के भीतर यह आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि वह बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ‘बोस-आइंस्टीन सांख्यिकी के शताब्दी समारोहः ढाका की विरासत’ के संबोधन के दौरान यह आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने युवाओं के मन में यह विश्वास पैदा करना चाहिए कि वो ही दुनिया हैं। आज हम उस आकांक्षा की शताब्दी मना रहे हैं। समारोह का आयोजन ढाका विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग और बोस सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडी एंड रिसर्च इन नेचुरल साइंसेज ने संयुक्त रूप से किया है। प्रो. यूनुस ने कहा कि जिस तरह 1924 में बोस के आविष्कार के लिए माहौल तैयार किया गया, आज उसी तरह के प्रयासों की जरूरत है। शोध से जुड़े विद्वान इसके लिए अंतरिम सरकार को सुझाव दें। शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर वहीदुद्दीन महमूद, ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नियाज अहमद खान और कोलकाता के पूर्व प्रोफेसर पार्थ घोष भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
———