हड़ताल: 74 सोसायटियों में जड़ा ताला, धान खरीदी की तैयारी अधूरी
धमतरी, 8 नवंबर (हि.स.)।जिलेभर में संचालित 74 सोसायटियों के कर्मचारियों के साथ कई जिलों के कर्मचारी धमतरी में पिछले कई दिनों से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे सोसायटियों में ताला जड़ा हुआ है। खरीद केन्द्रों में समर्थन मूल्य के लिए तैयारियां अधूरी है, जबकि धान खरीद के लिए अब सिर्फ पांच दिन शेष रह गया है। इधर हड़ताली कर्मचारी धान खरीद के बहिष्कार करने की चेतावनी को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है।
सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में संचालित सोसायटियों का इन दिनों स्थिति खराब है। क्योंकि अधिकांश जगह ताला जड़ा हुआ है। आठ नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अछोटा, बगौद समेत ज्यादातर सोसायटियों में ताला जड़ा रहा। वहीं 14 नवंबर से शुरू हो रही समर्थन मूल्य पर धान खरीद के लिए तैयारियों की स्थिति देखा गया, तो केन्द्रों की सफाई पूरी नहीं हो पाई है। अधूरी तैयारी है। कई केन्द्रों में बारदाना बहुत ही कम मात्रा में पहुंचा है। 33 हजार गठानों में सिर्फ 11 हजार गठान ही पहुंच पाया है। इसके अलावा कई अन्य तैयारियां अधूरी है। ऐसे में 14 नवंबर से जिले के सभी 100 केंद्रों में शुरू होने वाली समर्थन मूल्य पर धान की खरीद प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि अब सिर्फ पांच दिन ही शेष है। छठवें दिन से खरीद शुरू हो जाएगी।
खरीद के लिए किसान टोकन भी नहीं कटा पा रहे हैं, क्योंकि सोसायटियों के खुले बगैर टोकन कटाना संभव नहीं है। टोकन नहीं कटने से किसान भी परेशान है, क्योंकि उन्हें समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए इंतजार है। धान खरीद के बहिष्कार को लेकर सौंपा ज्ञापन: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहकारी कर्मचारी मनोज साहू, भूषण साहू, सूर्य प्रकाश साहू, लेमन साहू, राजू वर्मा, कमलेश साहू और नारायण साहू समेत अन्य आठ नवंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों ने कहा कि मार्कफेड की भांति सूखत देने की मांग की है और नहीं देने पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बहिष्कार करने की चेतावनी कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन को दिए है। तीन सूत्रीय मांगों में मध्यप्रदेश की तर्ज पर प्रबंधकीय अनुदान तीन-तीन लाख रुपये देने समेत अन्य मांगे शामिल है।