मनोज के पक्ष में हरक ने मांगे वोट
गुप्तकाशी, 16 नवंबर (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गुप्तकाशी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में वोट मांगे। यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री रावत ने कहा कि भाजपा महिलाओं की हितैषी बनी है, जबकि अंकिता भंडारी के केस में जो भाजपा का वीआईपी था, उसको बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा को जानबूझकर अन्य स्थानों पर डायवर्ट की है, जिससे इन धामों पर जीवन यापन करने वाले व्यवसायियों को खासी मुश्किल उठानी पड़ी। इतना ही नहीं हिंदुओं के आस्था का बड़ा केंद्र केदारनाथ का डुप्लीकेट मंदिर भी देहली में बनाए जाने का षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि मनोज रावत बुद्धिमान व्यक्ति ही नहीं जनता सीधे जुड़ा व्यक्ति है। उन्हें जिताने का सभी को एकजुट संकल्प करना होगा। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, दिनेश पुरोहित, प्रेमसिंह नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।